कोंडागांव: देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (birth anniversary of Sardar Patel) धूमधाम से मनाई गई. कोंडागांव में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन (Run for Unity) किया गया. कोंडागांव जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कोंडागांव एनसीसी ग्राउण्ड पर आयोजित इस एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों सहित कोंडागांव जिला प्रशासन, कोंडागांव पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी मौजूद थे. साथ ही स्कूली शिक्षक, छात्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल कैडेट कोर के कैडेटों सहित गणमान्य नागरिकों ने एकता दौड़ में भाग लिया. Run for Unity in kondagaon
यह भी पढ़ें: कोंडागांव में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का किया शुभारंभ: कार्यक्रम में उपस्थित कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने की शपथ ली. इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों और लोगों को शपथ दिलायी.
सीआरपीएफ एवं पुलिस ने भी निकाली रन फॉर यूनिटी: सीआरपीएफ एवं कोंडागांव पुलिस ने साथ मिलकर आज राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया. जिसका मार्गदर्शन सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी एवं कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल कर रहे थे. बटालियन के अधिकारी और जवानों के साथ केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भी दौड़ लगाई. सुबह 7 बजे सीआरपीएफ 188 बटालियन चिखलपुटी से दौड़ की शुरुआत हुई. कोंडागांव बस स्टैंड होते हुए वापस सीआरपीएफ बटालियन पर दौड़ समाप्त की गई.
सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारी भी हुए शामिल: राष्ट्रीय एकता दौड़ में सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भावेश चौधरी, सेकेंड इन कमांड जिमी रोजन, एडिशनल एसपी कोंडागांव शोभराज अग्रवाल सहित कई अधिकारी शामिल हुए