कोंडागांव : केशकाल में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में लगतार नमक की कमी होने की अफवाह तेजी फैल रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लोग नमक खरीद कर अपने घर में जमा कर रख रहे हैं. वहीं दुकानों में लोगोंं की भारी भीड़ दिख रही थी. वहीं इस दौरान नियमों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंन्सिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आईं.
ग्रामीण क्षेत्रों में नमक की शॉर्टेज को लेकर तेजी से फैली अफवाह के कारण दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. व्यापारी का कहना है कि 'मेरे पास पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है, यदि शोर्टेज की स्थिति बनती भी है तो हम पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध करवा सकते हैं'. उन्होंने बताया कि 'वे नमक निर्धारित रेट 10 रुपए प्रति किलोग्राम पर ही बेच रहे हैं'.
छत्तीसगढ़ की सीमा पर फंसे झारखंड के मजदूर, सरकार से लगाई मदद की गुहार
व्यापारी पर होगी कार्रवाई
केशकाल विधानसभा से विधायक संतराम नेताम ने कहा कि 'केशकाल के सभी किराना दुकानों में सूचना दे दी गई है. यदि इसमे किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.
खाद्य पदार्थों की ट्रंसपोर्टिंग जारी
देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अभी भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, लेकिन खाद्य पदार्थों की कमी न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए खाद्य पदार्थों की ट्रांसपोर्टिंग कर रहे वाहनों को भी अनुमति दी गई है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्त्वों ने आए दिन किसी न किसी प्रकार के खाद्य सामग्री सहित अन्य सामग्रियों का दाम बढ़ने और शोर्टेज होने की अफवाह फैलाई जा रही है.
अफवाहों पर न दें ध्यान
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब यहां ऐसा मामला आया हो, इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. लॉकडाउन में फैली अफवाह से लोग परेशान हो गए. पुलिस-प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर है, ऐसे में इन अफवाहों को भी नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है. बहरहाल पुलिस ने लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है.