केशकाल: लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार कई सड़क हादसे हुए हैं. नेशनल हाईवे 30 पर होने वाली सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार लगभग 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही बाइक एक चारपहिया वाहन से टकरा गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, घायल युवक संतोष नेताम जो आंवरी (सिंगनपुर) का निवासी है, वह बैंक के काम से अपनी बाइक से केशकाल आया हुआ था. सामने से आ रही गाड़ी को देखकर युवक घबरा गया और बैंक के सामने खड़ी एक बोलेरो से जा भिड़ा. टक्कर से युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसे स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया. साथ ही सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ें : जिंदल टैंक हादसा: गंभीर रूप से झुलसे थे 4 मजदूर, 2 की हुई मौत
रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा
बता दें कि आज का दिन हादसों से भरा था. शुक्रवार को रायगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुल 4 लोग झुलस गए. इलाज के लिए चारों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से दो की मौत हो गई. वहीं 2 मजदूरों का इलाज जारी है. दरअसल, जिंदल पॉवर प्लांट के स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप कटिंग करते समय अचानक कबाड़ में रखे बस की डीजल टैंक फट गया. जिससे 4 कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले मजदूरों का नाम जगन्नाथ खलखो और कन्हैया लाल पोद्दार है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.