कोंडागांव: केशकाल से 5 किलोमीटर दूर दो बस आपस में टकरा गई. इस दुर्घटना 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को केशकाल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
![road accident in keshkal kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-02-breaking-bus-accident-keshkal-photos-cg10017_10022020170046_1002f_1581334246_1045.jpg)
केशकाल ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर NH-30 पर गारका गांव के पास दो यात्री बस आमने-सामने टकरा गई. हादसें में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को देखने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और विधायक संतराम उसेंडी अस्पताल पहुंचे हैं.