कोंडागांव: विवेकानंद आश्रम के तत्वाधान में बंग समुदाय, स्कूली छात्र-छात्राओं और एनएसएस के बच्चों ने विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) पर रैली निकाली. रैली में स्वामी विवेकानंद के जीवन संबंधित चित्रों, बैनरों को लेकर बच्चों और युवाओं ने शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण किया.
स्वामी विवेकानंद ने हमेशा से ही युवाओं को देश की शक्ति बताया. देश को प्रगति और आगे लाने में युवा शक्ति पर जोर दिया. जिसके फलस्वरूप आज के युवा उन्हें जीवन का आदर्श मानते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर हैं.
पढ़े:स्वामी विवेकानंद जयंती: सीएम और पूर्व सीएम ने दी युवा दिवस की बधाई
जीवन के आदर्श
जिले के युवाओं ने रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद के जीवन के आदर्श बिंदुओं पर प्रकाश डाला.