ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने संभाला कोंडागांव कलेक्टर का पदभार - कोंडागांव न्यूज

कोंडागांव के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को जिले के सातवें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिला कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवीन कलेक्टर का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं .

Takes charge as collector
कलेक्टर का पदभार ग्रहण
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:47 PM IST

कोंडागांवः जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को जिले के सातवें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिला कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवीन कलेक्टर का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

कलेक्टर का पदभार ग्रहण

बता दें कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं. इसे पहले वे संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण के पद पर कार्यरत थे.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले

25 मई को लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों का तबादला किया है. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. शासन के आदेश के अनुसार जिले में भी नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है और पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम का स्थानांतरण, संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के रुप में किया गया है.

अच्छे योजनाओं का पूरा करने का प्रयास

नए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा कि अच्छी बात ये है कि, अभी तक जिले में एक कोरोना संक्रमित नहीं हैं और इसी तरह से स्थिति बनी रहने की उम्मीद जाताई है. उन्होंने कहा कि जिले में पहले से जो लाइव यू और वनोपज के क्षेत्र काम होते आए हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश की जाएगी और स्थानीय जनता के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी उनकी प्रमुखता अच्छी योजनाओं को पूरा करने का प्रयास है.

कोंडागांवः जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को जिले के सातवें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिला कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवीन कलेक्टर का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

कलेक्टर का पदभार ग्रहण

बता दें कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं. इसे पहले वे संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण के पद पर कार्यरत थे.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले

25 मई को लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों का तबादला किया है. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. शासन के आदेश के अनुसार जिले में भी नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है और पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम का स्थानांतरण, संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के रुप में किया गया है.

अच्छे योजनाओं का पूरा करने का प्रयास

नए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा कि अच्छी बात ये है कि, अभी तक जिले में एक कोरोना संक्रमित नहीं हैं और इसी तरह से स्थिति बनी रहने की उम्मीद जाताई है. उन्होंने कहा कि जिले में पहले से जो लाइव यू और वनोपज के क्षेत्र काम होते आए हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश की जाएगी और स्थानीय जनता के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी उनकी प्रमुखता अच्छी योजनाओं को पूरा करने का प्रयास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.