ETV Bharat / state

कोंडागांव: पीटीसी अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक दिन की सैलरी

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:07 PM IST

कोंडागांव में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव के अधिकारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी सीएम राहत कोष में जमा की है. सभी की सैलरी मिलकर 65 हजार 459 रुपये राहत कोष में जमा की गई है.

PTC officials
पीटीसी अधिकारी

कोंडागांव: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) बोरगांव के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 65 हजार 459 रुपए जमा किए हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में लागू लाॅकडाउन के कारण सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हैं. इससे राज्य को होने वाली आय में काफी कमी आई है. जबकि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए ज्यादा आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता सामने आ रही है. इस संकट से निपटने के लिए पीटीसी बोरगांव के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी इक्छा से एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में देने का निर्णय लिया.

पढ़ें- BSF के दो और जवान कोरोना से संक्रमित, कांकेर में कोरोना की चपेट में 20 जवान


ज्यादा से ज्यादा लोग करें मदद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से सहयोग के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की थी. साथ ही सभी से कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगातार सहयोग की अपेक्षा की थी.

लोग जिला प्रशासन की करें मदद

मौके पर पीटीसी बोरगांव के सेनानी अशोक सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कोरोना वायरस के खतरनाक प्रभाव से लड़ने की प्रभावी योजना बनाने और लॉकडाउन के निर्णय की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

जरुरतमंदों को दी गई राशि

कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री राहत कोष में अबतक करोड़ों रुपए जमा हो चुके हैं. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए राहत कोष से जरुरतमंदों के लिए राशि भी दी गई है. इस राशि से कई लोगों ने अपना नया काम शुरू किया है.

कोंडागांव: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) बोरगांव के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 65 हजार 459 रुपए जमा किए हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में लागू लाॅकडाउन के कारण सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हैं. इससे राज्य को होने वाली आय में काफी कमी आई है. जबकि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए ज्यादा आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता सामने आ रही है. इस संकट से निपटने के लिए पीटीसी बोरगांव के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी इक्छा से एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में देने का निर्णय लिया.

पढ़ें- BSF के दो और जवान कोरोना से संक्रमित, कांकेर में कोरोना की चपेट में 20 जवान


ज्यादा से ज्यादा लोग करें मदद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से सहयोग के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की थी. साथ ही सभी से कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगातार सहयोग की अपेक्षा की थी.

लोग जिला प्रशासन की करें मदद

मौके पर पीटीसी बोरगांव के सेनानी अशोक सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कोरोना वायरस के खतरनाक प्रभाव से लड़ने की प्रभावी योजना बनाने और लॉकडाउन के निर्णय की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

जरुरतमंदों को दी गई राशि

कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री राहत कोष में अबतक करोड़ों रुपए जमा हो चुके हैं. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए राहत कोष से जरुरतमंदों के लिए राशि भी दी गई है. इस राशि से कई लोगों ने अपना नया काम शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.