कोंडागांव: उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैये पर कई सवाल खड़े हुए हैं. साथ ही सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं. मानव जाति को शर्मसार करने वाली इस घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है वही पीड़िया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए है. कोंडागांव में भी बजरंज दल ने इस घटना का विरोध किया है. बजरंद दल ने आरोपियों का पुतल दहन किया. कोंडागांव बस स्टैंड में अपराधियों के पुतले को फांसी पर लटका कर पूरे शहर में घुमाया गया. फिर मुक्ति धाम में ले जाकर अपराधियों के शव रूपी पुतले को जलाया गया.
बजरंग दल कोंडागांव के जिला सह संयोजक शानू बघेल ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस घटना का विरोध पूरा देश कर रहा है. वहीं कोंडागांव पुलिस ने अपराधियों का पुतला नहीं जलाने देकर अपने ऊपर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती है तब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, लेकिन आज हमें रोका जा रहा है. हाथरस में हुई घटना की हम घोर निंदा करते हैं. यह समाज को कलंकित करने वाली वारदात है. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
पढ़ें-हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, आरोपियों को फांसी की मांग
विरोध प्रदर्शन बजरंग दल के जिला सह संयोजक शानू बघेल के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान राज गावड़े, पीयूष देवांगन, राजेश नागे, गोकुल वैद्य, राज गावडे, संजय, राकेश, दिलीप, विजय, सुनील, सनी, अजय, और अन्य बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे.