ETV Bharat / state

धान खरीदी और भूपेश सरकार की नाकामी को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - धरना प्रदर्शन

राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ बुधवार को भाजपा ने किसानों के मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. धरना-प्रदर्शन के बाद रैली निकली गई. बस स्टैंड पर राज्य सरकार का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई.

protest
प्रदर्शन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 3:09 PM IST

कोंडागांव: भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को माकड़ी मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग की अध्यक्षता में भाजपा के कार्यकर्ताओं और किसानों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है, साथ ही अपनी मांगों और विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

भूपेश सरकार की नाकामी को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

धरना-प्रदर्शन के माध्यम से बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने, पिछला बकाया राशि जारी करने, 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से दो वर्ष का बोनस देने और आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी करने समेत कई मांगें राज्यपाल के सामने रखी हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

bjp workers protest
भाजपा का धरना प्रदर्शन

किसानों को प्रताड़ित कर रही कांग्रेस की सरकार: भाजपा

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोक लुभावन वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब अपने वादे से मुकर गई है. किसानों की बेहतरी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब किसानों को ही प्रताड़ित करने में लगी हुई है.

State government effigy
राज्य सरकार का फूंका पुतला

पढ़ें: गरियाबंद : जनपद पंचायत CEO को हटाने की मांग पर धरने पर बैठे सरपंच


कांग्रेस ने जनता को ठगा: लता उसेंडी

माकड़ी में धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हाथ में गांगाजल लेकर कसम खाई थी जो वे भूल गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. लता उसेंडी ने कहा कि किसान आज धान बेचने जाता है, तो उसे टोकन नहीं मिलता. भूपेश सरकार न तो बारदाना ही उपलब्ध करा पा रही है. किसान व्यापारियों से बारदाना ज्यादा मूल्य में खरीदकर धान बेचने को मजबूर है. बारदाना का पैसा किसानों को कब वापस मिलेगा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.

कोंडागांव: भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को माकड़ी मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग की अध्यक्षता में भाजपा के कार्यकर्ताओं और किसानों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है, साथ ही अपनी मांगों और विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

भूपेश सरकार की नाकामी को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

धरना-प्रदर्शन के माध्यम से बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने, पिछला बकाया राशि जारी करने, 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से दो वर्ष का बोनस देने और आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी करने समेत कई मांगें राज्यपाल के सामने रखी हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

bjp workers protest
भाजपा का धरना प्रदर्शन

किसानों को प्रताड़ित कर रही कांग्रेस की सरकार: भाजपा

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोक लुभावन वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब अपने वादे से मुकर गई है. किसानों की बेहतरी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब किसानों को ही प्रताड़ित करने में लगी हुई है.

State government effigy
राज्य सरकार का फूंका पुतला

पढ़ें: गरियाबंद : जनपद पंचायत CEO को हटाने की मांग पर धरने पर बैठे सरपंच


कांग्रेस ने जनता को ठगा: लता उसेंडी

माकड़ी में धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हाथ में गांगाजल लेकर कसम खाई थी जो वे भूल गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. लता उसेंडी ने कहा कि किसान आज धान बेचने जाता है, तो उसे टोकन नहीं मिलता. भूपेश सरकार न तो बारदाना ही उपलब्ध करा पा रही है. किसान व्यापारियों से बारदाना ज्यादा मूल्य में खरीदकर धान बेचने को मजबूर है. बारदाना का पैसा किसानों को कब वापस मिलेगा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.