कोंडागांव: फरसगांव ब्लॉक मुख्यालय में बहुप्रतीक्षित शव परीक्षण घर (पोस्टमार्टम हाउस) का लोकार्पण किया गया. नए पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के अलावा शव के रख-रखाव की व्यवस्था की गई है. यह पोस्टमार्टम कक्ष फरसगांव मुख्यालय में स्थित मुक्तिधाम परिसर में बना है. इस शव परीक्षण गृह के बनने से भविष्य में शवों के रखरखाव के लिए अलग-अलग तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.
बता दें कि फरसगांव में लंबे समय से पुराने और जर्जर हो चुके छोटे कक्ष में शव परीक्षण का किया जाता था. जिसके कारण बारिश के समय पोस्टमार्टम कक्ष तक पानी भर जाता था. कक्ष के अंदर भवन जर्जर होने और बिजली की व्यवस्था ना होने से पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर बरामदे में नीचे रखकर शव का परीक्षण किया जाता था. वहीं बारिश के दौरान दीवारों में सीपेज होने से भवन के गिरने का डर बना रहता था.
पढ़ें: अमित जोगी का प्रियंका गांधी को पत्र, भूपेश सरकार पर लगाए हिटलरशाही के आरोप
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि कुलजोत सिंह संधू ने कहा कि शव परीक्षण के दौरान होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम परिसर में ही कुछ फासले पर शव परीक्षण कक्ष सह मर्चुरी का निर्माण कराया गया. फरसगांव के स्थानीय नागरिकों के लंबे समय से नए पोस्टमार्टम कक्ष बनाने की मांग को देखते हुए फैसला लिया गया था.
4-5 दिन तक सुरक्षित रहेगा शव
कोंडागांव जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीआर कुंवर ने बताया कि आम तौर पर देखा जाता था कि फरसगांव के मर्चुरी में फ्रीजर न होने के कारण शव को ज्यादा समय तक रखने में परेशानी होती थी. नए शव परिक्षण गृह अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है. साथ ही फ्रीजर की सुविधा भी उपलब्ध है. जिससे शव को चार से पांच दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है.