ETV Bharat / state

कोंडागांव पुलिस ने सुलझाई 24 घंटे के भीतर कत्ल की गुत्थी, पड़ोसी पर आरोप - पड़ोसी निकला हत्यारा

कोंडागांव के विश्रामपुरी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के खिलाफ सबूत मिले हैं.

police-solved-murder-case
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:42 PM IST

कोंडागांव: विश्रामपुरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का मामला सुलझाने का दावा किया है. दरअसल, विश्रामपुरी के बैजनपुरी गांव में अकेली रह रही एक 60 वर्षीय महिला की लाश मिली थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी.

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

जांच के दौरान पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को भी दी, जिसके बाद कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा. इसके लिए एक टीम भी बनाई गई, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, निरीक्षक भूपेंद्र साहू, थाना प्रभारी विश्रामपुरी को शामिल किया गया. जिसके बाद FSL जगदलपुर और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की गई.

पढ़ें:-बंद राइस मिल में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन , 50 लाख का माल जब्त

पड़ोसी के खिलाफ मिले सबूत
जांच में जुटी पुलिस को जांच के दौरान देर शाम पड़ोस में रहने वाले 28 साल के धरमू नेताम के खिलाफ कथित सबूत मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी धरमू नेताम को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:-पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर लगा एट्रोसिटी एक्ट, जांच में पुलिस को मिले कई अहम सुराग

नक्सली वारदात का रूप देने की कोशिश
बताते हैं, शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस और गांव वालों को गुमराह कर रहा था और मामले को नक्सली वारदात का रूप देने की कोशिश करते हुए महिला की हत्या नक्सलियों द्वारा करने की बात कही, लेकिन पुलिस को जांच में पता चला की आरोपी धरमु नेताम महिला का पड़ोसी है, जिसने कुछ समय पहले उस जमीन को गांव के एक अन्य व्यक्ति से खरीदा था जिस पर महिला ने अपना घर बनाया था. चूंकि महिला घर में अकेली रहती थी, इस बात का फायदा उठाकर आरोपी ने 11 और 12 जून की रात उसकी हत्या कर दी.

कोंडागांव: विश्रामपुरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का मामला सुलझाने का दावा किया है. दरअसल, विश्रामपुरी के बैजनपुरी गांव में अकेली रह रही एक 60 वर्षीय महिला की लाश मिली थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी.

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

जांच के दौरान पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को भी दी, जिसके बाद कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा. इसके लिए एक टीम भी बनाई गई, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, निरीक्षक भूपेंद्र साहू, थाना प्रभारी विश्रामपुरी को शामिल किया गया. जिसके बाद FSL जगदलपुर और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की गई.

पढ़ें:-बंद राइस मिल में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन , 50 लाख का माल जब्त

पड़ोसी के खिलाफ मिले सबूत
जांच में जुटी पुलिस को जांच के दौरान देर शाम पड़ोस में रहने वाले 28 साल के धरमू नेताम के खिलाफ कथित सबूत मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी धरमू नेताम को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:-पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर लगा एट्रोसिटी एक्ट, जांच में पुलिस को मिले कई अहम सुराग

नक्सली वारदात का रूप देने की कोशिश
बताते हैं, शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस और गांव वालों को गुमराह कर रहा था और मामले को नक्सली वारदात का रूप देने की कोशिश करते हुए महिला की हत्या नक्सलियों द्वारा करने की बात कही, लेकिन पुलिस को जांच में पता चला की आरोपी धरमु नेताम महिला का पड़ोसी है, जिसने कुछ समय पहले उस जमीन को गांव के एक अन्य व्यक्ति से खरीदा था जिस पर महिला ने अपना घर बनाया था. चूंकि महिला घर में अकेली रहती थी, इस बात का फायदा उठाकर आरोपी ने 11 और 12 जून की रात उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.