कोंडागांव: बड़े राजपुर ब्लॉक के गमरी गांव में कम्यूनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों के लिए शिविर का आयोजन किया गया.
ग्रामीणों को मुहैया कराई गई चिकित्सा सुविधा
इस शिविर में ग्रामीणों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्या सुलझाने के साथ ही पुलिस की ओर से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा बास्केट उपलब्ध कराई गई.
पुलिस की सराहनीय पहल
अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते रहते हैं और उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पाती है, ऐसे में पुलिस की यह पहल सराहनीय है.
'सभी गांव में लगाए जाएंगे शिविर'
पुलिस की इस पहल से ग्रामीण यहां पहुंच कर अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोंडागांव एसपी ने बताया कि 'इस तरह की पहल से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं. नक्सलवाद इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है और इस तरह के कैंप से ग्रामीणों को नक्सलियों से दूर कर मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलती है. सिलसिलेवार तरीके से जिले के सभी थानों में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत इस तरह के शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोंडागांव पुलिस द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी.