कोंडागांव: केशकाल थाना इलाके में नाबालिग लड़की से अनाचार करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पीड़िता का करीब 4 महीनों से यौन शोषण कर रहा था.
इसके कारण पीड़िता गर्भवती हो गई थी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन इसकी खबर लगते ही वो गांव से फरार हो गया था.
थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद टीम गठित कर आरोपी युवक की लगातार पतासाजी की जा रही थी. इसी बीच रविवार को युवक के गांव में होने की खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया. पुलिस ने आरोपी युवक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.