कोंडागांव: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेनानी अशोक सिंह और पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) के अधिकारी और कर्मचारियों ने कैंप परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
इस दौरान अशोक सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है. प्रकृति की सुंदरता बनाए रखने के लिए हर इंसान को पेड़ लगाने की जरूरत है. उन्होंने सभी से पेड़ लगाने की अपील की है.
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत
अशोक सिंह ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां प्रकृति की पूजा की जाती है. बावजूद इसके पर्यावरण पर गंभीर संकट आ गया है. इसके लिए सभी को प्रदूषण कम करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है. सरकारें या स्वयंसेवी संस्थायें जोर-शोर से बड़े पैमाने पर पौधरोपण तो करती है, लेकिन संरक्षण के अभाव में उनका परिणाम लगभग शून्य ही आता है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज से होगी पौधों की फ्री होम डिलीवरी
पौधों की हो रही होम डिलीवरी
वर्तमान में जल, वायु और भूमि प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती है. बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को सही करना लोगों की जिम्मेदारी है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सकता है. प्रदेश सरकार ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा शुरू की है. मानसून की शुरुआत से ही प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान भी चलाया जाता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को सीधे तौर से पर्यावरण से जोड़ने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए पौधों की होम डिलीवरी की शुरुआत की है.
पर्यावरण को हरा-भरा बनने का लिया संकल्प
लोगों को सीधे तौर से इस अभियान में जोड़ने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए इसे और भी अधिक सरल किया गया है. लोग सीधे ही जिला स्तर पर अधिकारियों से संपर्क कर पौधे ले सकते हैं. इसमें फलदार, छायादार और अन्य प्रजाति के पौधे शामिल है. घर पहुंच पौध सेवा का उद्देश्य आम लोगों में वृक्षारोपण के प्रति लगाव पैदा करना है. साथ ही उसकी सुरक्षा और रखरखाव करना है. ताकि पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके.