ETV Bharat / state

कोंडागांव: लॉकडाउन में खुला हाट बाजार, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिखे लोग

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:49 PM IST

देशभर में लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहला साप्ताहिक बाजार लगा. लेकिन इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दिखे.

people seen without masks and social distancing in market
लॉकडाउन में खुला हाट बाजार

कोंडागांव: देश भर में पिछले तीन महीने से कोरोना संक्रमण के चलते छोटे व्यापारियों अपना दुकान नहीं खोल पा रहे थे. जिससे उनका कारोबार प्रभावित हुआ है और लॉकडाउन की वजह से उनकी कमर टूट चुकी है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों को खोल रहे हैं. वहीं हाट बाजारों में लगातार लग रहे जमावड़े के चलते कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है.

लॉकडाउन में खुला हाट बाजार

लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहला सप्ताहिक बाजार केशकाल में लगा, जहां सुबह से लोग पहुंचे. लेकिन न तो लोगों ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. जिला प्रसाशन के निर्देश के अनुसार केशकाल विधानसभा में केशकाल ब्लॉक और फरसगांव ब्लॉक में हर शनिवार और बड़े राजपुर ब्लॉक में रविवार को पूर्ण लॉक डाउन किया गया है. इस बीच कई इलाकों में साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर सशर्त अनुमति दी गई. लेकिन बाजार खुलने के बाद लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क पहने दिखे.

पढ़ें- कोरबा: पुलिस को देखते ही चोरी के संदेही ने खाया जहर, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

हाट बाजार के दुकानदारों ने कलेक्टर से रखी मांग
केशकाल हाट बाजार के व्यापारियों के 10 सदस्यीय दल ने जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से मिलकर जल्द से जल्द दुकानों को खोलने के लिए आवेदन दिया था. इस पर जिला कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर पूर्ण नियम के तहत हाट बाजारों को खोलने के लिए बात कर सूचित किया था. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद भी बाजार में लापरवाही दिख रही है. जो बड़ा खतरा बन सकती है.

कोंडागांव: देश भर में पिछले तीन महीने से कोरोना संक्रमण के चलते छोटे व्यापारियों अपना दुकान नहीं खोल पा रहे थे. जिससे उनका कारोबार प्रभावित हुआ है और लॉकडाउन की वजह से उनकी कमर टूट चुकी है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों को खोल रहे हैं. वहीं हाट बाजारों में लगातार लग रहे जमावड़े के चलते कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है.

लॉकडाउन में खुला हाट बाजार

लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहला सप्ताहिक बाजार केशकाल में लगा, जहां सुबह से लोग पहुंचे. लेकिन न तो लोगों ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. जिला प्रसाशन के निर्देश के अनुसार केशकाल विधानसभा में केशकाल ब्लॉक और फरसगांव ब्लॉक में हर शनिवार और बड़े राजपुर ब्लॉक में रविवार को पूर्ण लॉक डाउन किया गया है. इस बीच कई इलाकों में साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर सशर्त अनुमति दी गई. लेकिन बाजार खुलने के बाद लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क पहने दिखे.

पढ़ें- कोरबा: पुलिस को देखते ही चोरी के संदेही ने खाया जहर, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

हाट बाजार के दुकानदारों ने कलेक्टर से रखी मांग
केशकाल हाट बाजार के व्यापारियों के 10 सदस्यीय दल ने जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से मिलकर जल्द से जल्द दुकानों को खोलने के लिए आवेदन दिया था. इस पर जिला कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर पूर्ण नियम के तहत हाट बाजारों को खोलने के लिए बात कर सूचित किया था. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद भी बाजार में लापरवाही दिख रही है. जो बड़ा खतरा बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.