केशकाल: धनोरा क्षेत्र में गरीब आदिवासी युवती के साथ हुए गैंगरेप और सुसाइड केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच घटना का खुलासा होने के 6वें दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हाल जाना. साथ ही जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मरकाम ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब यह घटना हुई थी तो उस वक्त भाजपा समर्थित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और पुलिस के द्वारा घटना को दबाने का प्रयास किया गया था. यदि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस विषय को गंभीरता से लेते तो शायद उसी वक्त पीड़िता को इंसाफ मिल गया होता.
'बैठकों में व्यस्त होने के कारण पीड़ित परिवार से नहीं मिल सका'
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जब मीडिया ने पूछा कि आपके गृह जिले में इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन आप घटना के 6वें दिन आकर मुलाकात कर रहे हैं. इस पर मरकाम ने कहा कि पिछले दिनों वे लगातार पार्टी की जरूरी बैठकों में व्यस्त होने के कारण पीड़ित परिवार से नहीं मिल सके. घटना की जानकारी मिलते ही पूरी जिम्मेदारी के साथ गांव आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार संवेदनशील है, इसमें भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है, लेकिन भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.
पढ़ें-केशकाल गैंगरेप केस: सभी 7 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
घटना को दबाने का प्रयास करने वालों पर जल्द होगी कार्रवाई
मोहन मरकाम ने कहा कि घटना को कुछ लोगों ने दबाने का प्रयास किया है. SIT की टीम घटना की प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना में जो भी संलिप्त है उन सभी पर कार्रवाई होगी. चाहे वह कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो. कोई भी नहीं बख्शा जाएगा. पीड़ित परिवार को शासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी.
पढ़ें-केशकाल गैंगरेप केस: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर लगाए आरोप
अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
पीड़ित परिवार से मिलने आए मोहन मरकाम के साथ कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, प्रदेश महामंत्री रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमीन मेमन, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम के साथ जिला और जनपद पंचायत के सदस्य भी मौजूद रहे.