कोंडागांव: ग्रामीण एवं पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 की शुरुआत आज धूमधाम से की गई. स्थानीय विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज सुबह स्थानीय विकास नगर स्टेडियम ग्रामीण ग्राउंड में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 की शुरुआत की. Chhattisgarhia Olympics 2022
छत्तीसगढ़ में 3 महीने तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की रहेगी धूम: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण एवं पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं उन्हें बढ़ावा देने के लिए भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 की शुरुआत की. इन खेलों का आयोजन पूरे राज्य स्तर पर आज शुरू किया है. कोंडागांव में भी स्थानीय विधायक व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भी खिलाड़ियों एवं अपने कार्यकर्ताओं संग पिट्ठूल, गिल्ली-डंडा रस्साकशी में हाथ आजमाए.
यह भी पढ़ें: कोंडागांव कलेक्टर और एसपी का गरबा डांस
6 जनवरी 2023 तक चलेगी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 की शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी. इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय कलस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से शुरू होकर 6 जनवरी 2023 तक पूरे राज्य स्तर पर चलेगी. इसमें दलीय श्रेणी खेल जैसे गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं हैं. एकल श्रेणी में बिल्लस फूगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद शामिल है.