ETV Bharat / state

बस्तर दशहरा पर्व: पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने देव विग्रहों को जगदलपुर किया रवाना - गायता पुजारियों

Bastar Dussehra festival मंगलवार को जिले भर से आये मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन और गायता पुजारियों को बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने रवाना किया गया. पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने देव विग्रहों के साथ उपस्थित दल का पूजन किया.

PCC chief sent the deities to Jagdalpur
पीसीसी प्रमुख मोहन मारकम ने देव विग्रहों को जगदलपुर किया रवाना
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:48 PM IST

कोंडागांव: मंगलवार को जिले भर से आये मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन और गायता पुजारियों को बस्तर दशहरा पर्व में सम्मिलित होने रवाना (PCC chief sent the deities to Jagdalpur) किया गया. इस मौके पर पीसीसी प्रमुख मोहन मारकम भी मौजूद रहे. उन्होंने देव विग्रहों के साथ उपस्थित दल का पड़घाव पूजन किया. जिसके बाद सभी को बस्तर दशहरा पर्व में सम्मिलित होने रवाना किया गया. Bastar Dussehra festival

बस्तर दशहरा पर्व के दौरान ठहरने की है पूरी व्यवस्था: मोहन मरकाम ने कहा कि "पहले के वर्षों की भांति इस साल भी बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए जिले के मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन, गायता पुजारियों सहित देव विग्रहों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बस्तर दशहरा पर्व के दौरान ठहरने के लिए प्रबंध भी किया गया है.''

यह भी पढ़ें: कोंडागांव में नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम, फिल्मी गीतों पर खूब थिरके लोग

मरकाम ने देव विग्रहों को किया रवाना: जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था सहित कपड़े, पूजन सामग्री की भी व्यवस्था की गई. मोहन मरकाम ने मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन और गायता पुजारियों को सम्बोधित किया. मरकाम ने सभी से देव विग्रहों सहित बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए प्रस्थान करने का कहा ताकि सभी एक साथ जगदलपुर पहुंचकर बस्तर दशहरा पर्व के विभिन्न पूजा विधान में शिरकत कर सकें. इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कोंडागांव: मंगलवार को जिले भर से आये मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन और गायता पुजारियों को बस्तर दशहरा पर्व में सम्मिलित होने रवाना (PCC chief sent the deities to Jagdalpur) किया गया. इस मौके पर पीसीसी प्रमुख मोहन मारकम भी मौजूद रहे. उन्होंने देव विग्रहों के साथ उपस्थित दल का पड़घाव पूजन किया. जिसके बाद सभी को बस्तर दशहरा पर्व में सम्मिलित होने रवाना किया गया. Bastar Dussehra festival

बस्तर दशहरा पर्व के दौरान ठहरने की है पूरी व्यवस्था: मोहन मरकाम ने कहा कि "पहले के वर्षों की भांति इस साल भी बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए जिले के मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन, गायता पुजारियों सहित देव विग्रहों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बस्तर दशहरा पर्व के दौरान ठहरने के लिए प्रबंध भी किया गया है.''

यह भी पढ़ें: कोंडागांव में नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम, फिल्मी गीतों पर खूब थिरके लोग

मरकाम ने देव विग्रहों को किया रवाना: जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था सहित कपड़े, पूजन सामग्री की भी व्यवस्था की गई. मोहन मरकाम ने मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन और गायता पुजारियों को सम्बोधित किया. मरकाम ने सभी से देव विग्रहों सहित बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए प्रस्थान करने का कहा ताकि सभी एक साथ जगदलपुर पहुंचकर बस्तर दशहरा पर्व के विभिन्न पूजा विधान में शिरकत कर सकें. इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.