कोंडागांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना संक्रमण को हराने पूरे देश को 21 दिन के लिए यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. अभी 14 दिन का समय और बाकी है. लॉकडाउन की वजह से रोज कमाकर खाने वालों पर गाज गिरी है. हर दिन मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने वालों पर इस स्थिति की वजह अब आर्थिक बोझ बढ़ गया है. वहीं कोंडागांव विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी लगातार क्षेत्रों में घूम रहे हैं और जरूरतमंदों को जरूरी सामग्रियां और राशन उपलब्ध करा रहे हैं.
मोहन मरकाम ने लोगों से कहा कि, 'इस संकट की घड़ी में परिवार-देशहित को ध्यान में रखते हुए घर से न निकलते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें, केवल सामाजिक दूरी ही इस वायरस से लड़ने का उपाय है.' उन्होंने कहा कि, 'शासन-प्रशासन इस दौरान हर मुश्किलों से लड़ने सजग-सतर्क है, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. जिला कोंडागांव में अभी कोरोना संक्रमण के कोई भी मामले दर्ज नहीं हुए हैं, जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.'
कई स्वयं सेवी संस्था भी कर रहे मदद
उन्होंने वार्डों में घूमते हुए कई जरूरतमंदों व बिना राशनकार्ड वालों को राशन उपलब्ध कराया, हालांकि शासन-प्रशासन के साथ ही साथ कई स्वयं सेवी संस्था भी जिले में अलग -अलग जगह राशन और जरूरत की चीजें जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहे हैं.
लगातार स्थितियों का ले रहे जायजा
विधायक ने कोरोना वायरस से लड़ने सभी से घर पर रहने की अपील की और साथ ही साथ भरोसा दिलाया कि इस दौरान किसी को भी किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी. जिसके लिए शासन-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर तैयार है. वे स्वयं रोज जिले के आला अधिकारियों के साथ वस्तुस्थितियों का जायजा लेते रहते हैं, ताकि देश -प्रदेश में फिर से अनुकूल वातावरण निर्मित हो सके.