कोंडागांव: जिले के केशकाल थाना अंतर्गत ग्राम ददारगढ़ के नेशनल हाइवे पर बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख रायपुर प्रवास पर जा रहे विधायक मोहन मरकाम ने अपना काफिला रोक घायल को सुरक्षाकर्मी की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस बस चालक से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, बस मजदूरों को लेकर जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. वहीं बाइक वाले केशकाल से कांकेर की ओर जा रहे थे. अचानक बाइक चालक के ब्रेक मारने से पीछे से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे बैठे 18 साल के युवक विशाल सेन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक 48 साल का व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने की मदद
वहीं कोंडागांव से रायपुर प्रवास पर जा रहे PCC चीफ मोहन मरकाम ने दुर्घटना को देख अपना काफिला रोका. उन्होंने तत्काल केशकाल पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही अपने साथी सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायल युवक को गाड़ी में डालकर सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा. इसके बाद विधायक रायपुर रवाना हुए.
बस चालक से जारी है पूछताछ
थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक पिता-पुत्र हैं जो कि केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम हरवेल के निवासी हैं. इस दुर्घटना की सूचना परिवारजनों को दे दी गई है. घायल का इलाज सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में किया जा रहा है.