कोंडागांव: विश्रामपुरी थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बरामद किया है. नाबालिग अपने घर से बिना बताए उसके साथ चली गई थी. इस घटना में पुलिस ने आरोपी बृजनंदन अहिरवार को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर शादी का झांसा देकर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप है. जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने 3 दिसंबर 2019 को विश्रामपुरी थाना में लिखवाई थी. पुलिस लगातार नाबालिग की तलाश कर रही थी. इसी बीच बीते 12 अक्टूबर को विश्रामपुरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की जिला टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) के विक्रमपुरा गांव में है.
सूचना की पुष्टि होने पर कोंडागांव एसपी के आदेश पर टीम तैयार कर उसे किडनैप्ड लड़की की बरामदगी के लिए टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) रवाना किया गया. 12 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से ग्राम विक्रमपुरा जिला टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) में आरोपी बृजनंदन अहिरवार के कब्जे से उसे बरामद किया गया.
आरोपी को भेजा गया जेल
विश्रामपुरी थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि बरामदगी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाना विश्रामपुरी लाया गया. यहां पीड़िता से भी पूछताछ की गई. आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ ले गया था. वो लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट ने फिलहाल न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.