ETV Bharat / state

फेलोशिप पूरा कर स्वदेश लौटी नित्या, फ्रांस में 'स्पेस' पर रिसर्च का मिला था मौका - Nitya met family members

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के नित्या फ्रांस से 'स्पेस' पर रिसर्च कर स्वदेश लौट गई है, जिसको बधाई देने के लिए जिले के सैंकड़ो लोग पहुंचे.

फैलोशिप पूरा कर स्वदेश लौटी नित्या
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 3:12 PM IST

कोंडागांव: जिले की होनहार बेटी नित्या 65 दिनों की फेलोशिप पर 'स्पेस' की स्टडी के लिए फ्रांस गई थी, जो रविवार को सकुशल अपने गृहग्राम लौट आई है. नित्या को फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर "स्पेस स्टडी और रिसर्च" का मौका मिला था.

फेलोशिप पूरा कर स्वदेश लौटी नित्या

इस दौरान परिजनों से मिल नित्या खुशी से रो पड़ी, उनके माता-पिता के आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े. वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों में खासा उत्साह था, चारों तरफ से भारत माता के जयकारे लगे और नित्या के गले में फूलों पहनाकर स्वागत किया गया.

65 दिनों की फेलोशिप
बता दें कि नित्या उन 4 युवाओं में शामिल हैं, जिन्हें फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर 65 दिनों की फेलोशिप करने का मौका मिला था. इसके तहत नित्या को 14 लाख रुपए मिले थे. इसके बाद अपना फैलोशिप पूरा कर नित्या स्वदेश लौटी.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नित्या बताती हैं कि" हर किसी को सपने देखना चाहिए और उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी चाहिए, वे सपने जरूर साकार होंगे.

कोंडागांव: जिले की होनहार बेटी नित्या 65 दिनों की फेलोशिप पर 'स्पेस' की स्टडी के लिए फ्रांस गई थी, जो रविवार को सकुशल अपने गृहग्राम लौट आई है. नित्या को फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर "स्पेस स्टडी और रिसर्च" का मौका मिला था.

फेलोशिप पूरा कर स्वदेश लौटी नित्या

इस दौरान परिजनों से मिल नित्या खुशी से रो पड़ी, उनके माता-पिता के आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े. वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों में खासा उत्साह था, चारों तरफ से भारत माता के जयकारे लगे और नित्या के गले में फूलों पहनाकर स्वागत किया गया.

65 दिनों की फेलोशिप
बता दें कि नित्या उन 4 युवाओं में शामिल हैं, जिन्हें फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर 65 दिनों की फेलोशिप करने का मौका मिला था. इसके तहत नित्या को 14 लाख रुपए मिले थे. इसके बाद अपना फैलोशिप पूरा कर नित्या स्वदेश लौटी.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नित्या बताती हैं कि" हर किसी को सपने देखना चाहिए और उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी चाहिए, वे सपने जरूर साकार होंगे.

Intro:

65 दिनों की फेलोशिप कर फ्रांस से लौटी नित्या फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर नित्या को "स्पेस स्टडी एवं रिसर्च" का मिला था मौका....



Body:नित्या उन 4 युवाओं में शामिल है जिन्हें फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर 65 दिनों की फेलोशिप करने का मौका मिला था इसके तहत नित्या को 14 लाख रुपए मिले थे।
अपना फैलोशिप पूरा कर स्वदेश लौटी नित्या अपने गृह ग्राम कोंडागांव जब पहुंची तो नगर वासियों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया, साथ ही वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।
नित्या ने भी हाथ जोड़ सभी का अभिवादन किया।
परिजनों से मिल नित्या खुशी से रो पड़ी, उनके माता-पिता के आंखों में भी खुशी के आंसू छलक रहे थे।


Byte_nitya pandeyConclusion:अपने गृह ग्राम कोंडागांव पहुंची नित्या बताती हैं कि" हर किसी को सपने देखना चाहिए और उन सपनों को साकार करने कड़ी मेहनत भी करनी चाहिए, वे सपने जरूर साकार होंगे।
एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला को अपना आदर्श मानने वाली नित्या कहती हैं कि वह भी इस क्षेत्र में कुछ बड़ा काम करके अपना, अपने क्षेत्र का और देश का नाम रोशन करेंगी।
Last Updated : Aug 26, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.