केशकाल: नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कुएंमारी में सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को नक्सलियों ने दिन-दहाड़े आग के हवाले कर दिया. आगजनी में लगभग 17-20 गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले नक्सली हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे थे.
सड़क निर्माण कार्य के सुपरवाइजर तेजकुमार सिंह ने बताया कि दोपहर लंच ब्रेक के दौरान लगभग 20 नक्सली हथियार के साथ पहुंचे थे. सभी मजदूरों के मोबाइल और पर्स नक्सलियों ने जब्त कर लिए थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सभी काम करने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. काम बंद कराने के लिए नक्सलियों ने साइट पर खड़ी सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.
नारायणपुर नक्सली हमला: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत
ठेकेदार को दी धमकी
केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुएंमारी में इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क 20 किलोमीटर की सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा है. यह कार्य अमर इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी कर रही है. इसी कंपनी की लगभग 20 बड़ी बड़ी गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है. सुपरवाइजर तेजकुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों ने इलाके के तहसीलदार और ठेकेदार को मारने की बात कही है.
इन गाड़ियों को किया आग के हवाले
- 2 पोकलेन मशीन
- 6 हाइवा वाहन
- 7 ट्रैक्टर
- 1 वाईब्रो मशीन
- 1 शिफ्टर मशीन