ETV Bharat / state

कोंडागांव: नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

कोंडागांव में नक्सलियों ने उप सरपंच की हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया है कि करीब 16 से 17 नक्सली एक साथ गांव पहुंचे थे. रस्सी के जरिए गला घोटकर वृद्ध उप सरपंच को मौत के घाट उतारा गया है.

naxalites-murdered-deputy-sarpanch-at-kondagaon
नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:03 PM IST

कोंडागांव: बयानार थाना इलाके में बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. घटना 23 जनवरी के देर शाम की बताई जा रही है. घटना पेरमापाल जत्तापारा में उप सरपंच के घर के पास की है. परिजनों ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 70 साल के वृद्ध बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने की है. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोट दिया. घटना को घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

पढ़ें: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों पर भारी पड़ी DRG, कई कैंप ध्वस्त

आगजनी की घटना

मर्दापाल थाना इलाके के खड़पड़ी आदवाल क्षेत्र में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जांच फिलहाल जारी है. घटना की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गई है. वन विभाग के अनुसार इलाके में कूप कटाई का काम चल रहा था. इस दौरान 10 लकड़ी चट्टों को आग लगा देने का मामला सामने आया है. अति संवेदनशील और धुर नक्सल इलाका होने के कारण इसे नक्सली घटना की तरह देखा जा रहा है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है.

कोंडागांव: बयानार थाना इलाके में बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. घटना 23 जनवरी के देर शाम की बताई जा रही है. घटना पेरमापाल जत्तापारा में उप सरपंच के घर के पास की है. परिजनों ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 70 साल के वृद्ध बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने की है. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोट दिया. घटना को घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

पढ़ें: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों पर भारी पड़ी DRG, कई कैंप ध्वस्त

आगजनी की घटना

मर्दापाल थाना इलाके के खड़पड़ी आदवाल क्षेत्र में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जांच फिलहाल जारी है. घटना की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गई है. वन विभाग के अनुसार इलाके में कूप कटाई का काम चल रहा था. इस दौरान 10 लकड़ी चट्टों को आग लगा देने का मामला सामने आया है. अति संवेदनशील और धुर नक्सल इलाका होने के कारण इसे नक्सली घटना की तरह देखा जा रहा है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.