कोंडागांव: जिले के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोंडागांव विकासखंड के गांव सोनाबाल से पोलंग तक 1 करोड़ 09 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आगे भी ऐसे ही निर्माण कार्य कराए जाएंगे. बता दें कि विधायक लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, बीते दिन भी उन्होंने जिले में हाइस्कूल का भूमिपूजन किया था.
क्षेत्र के विकास में नहीं होगी कमी
बता दें कि जिला नक्सलवाद का दंश झेल रहा है और इसी वजह से क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है. यहां के ग्रामीण आज भी सुविधाओं के आभाव में जी रहे हैं. नक्सवाद से प्रभावित होने के चलते कोई भी जनप्रतिनिधि यहां नहीं आना चाहता. लोगों का कहना है कि यहां सिर्फ नक्सली ही आकर राज करते हैं, यहां कोई भी प्रतिनिधि नहीं आते हैं. हालांकि, अब कई जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को समझने के लिए इन क्षेत्रों का रुख लिया है. इसी कड़ी में नारायणपुर विधायक ने इन लोगों की सुध ली है.
पढ़े:जगदलपुर: गांधी नगर वार्ड किया गया सील, कांकेर से लौटा था ट्रक ड्राइवर
विधायक चंदन ने बताया कि सड़क के बनने से ग्रामीणों को बारिश में आने-जाने में दिक्कतें नहीं होगी. सड़क का लाभ सभी ग्रामीणों को मिलेगा. सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे. इसी बीच नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के सड़क का निर्माण ग्राम सोनाबाल से लेकर पोलंग गांव तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा. यह सड़क की लागत करीब 1 करोड़ 09 लाख रुपए आएगी. उन्होंने कहा कि वे जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों के लिए सजग प्रहरी की तरह काम करते रहेंगे. विधायक के दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया.