कोंडागांव: नगर पालिका की टीम ने नापतौल में गड़बड़ी के मामले में फल व्यापारियों पर कार्रवाई की है. रूटीन चेकिंग के दौरान नगर पालिका अमले ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक फल दुकान के ठेले को जब्त कर लिया.
दरअसल रूटीन चेकिंग पर निकली नगरपालिका की टीम ने शहर में किराने की दुकानों, हार्डवेयर, सब्जी के ठेलों, फल की दुकानों आदि पर तराजू, बाट और नापतौल को लेकर सघन चेकिंग की. इसमें एक फल के ठेले में बाट की चेकिंग की गई. चेकिंग करने पर बाट के वजन में गड़बड़ी पाई गई.
लगातार मिल रही थी शिकायत
नगर पालिका की टीम ने भौतिक सत्यापन करते हुए फल वाले पर चालानी कार्रवाई की. इसके साथ ही सारे फलों को जब्त कर लिया. नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि नापतौल के मामले में प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसको संज्ञान में लेते हुए शहर में सभी दुकानों में नापतौल, तराजू बाट की चेकिंग की जा रही है.
सीएमओ ने बताया कि इस तरह की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्रवाई करते हुए उचित दंड दिया जाएगा.