कोंडागांव: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडियाकर्मियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया. बता दें कि बीते 10 दिनों से श्रमिक सहायता केंद्र के माध्यम से कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एनएच 30 पर आने-जाने वाले मजदूरों की सहायता कर रहे थे. उनके खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर पैदल जाने वाले मजदूरों के लिए वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे थे. जिसे देखते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उनका सम्मान किया. इस दौरान 'हम होंगे कामयाब' गीत गाकर उनका हौसला भी बढ़ाया.
बता दें कि 16 मई से शुरू किए गए श्रमिक सहायता केंद्र के माध्यम से हजारों मजदूर जो कोंडागांव NH-30 से होकर आवागमन कर रहे थे, उनका कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया, इसके साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की. वहीं पैदल जा रहे मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था, दुपहिया वाहन से जाने वालों के लिए ईंधन की व्यवस्था, यहां तक कि गाड़ी के खराब टायरों को बदलवाकर उन्हें उनके जिले तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की गई.
पढ़ें:-कवर्धा: कलेक्टर अवनीश कुमार शरण का हुआ तबादला, रमेश शर्मा बने नए कलेक्टर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजदूरों की सहायता की
कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग परेशान हुआ. वहीं कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसकर रहे गए थे, जो अपनी सुविधानुसार कोई वाहन से, तो कोई पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े थे. इन्हीं मजदूरों की सहायता के लिए जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अच्छी पहल करते हुए श्रमिक सहायता केंद्र बनाया था. जिसके माध्यम से आने-जाने वाले मजदूरों की हरसंभव मदद की जा रही थी. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कई मीडियाकर्मी भी इस काम में सहायता कर रहे थे. जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने सभी का सम्मान किया और उनका हौसला बढ़ाया.