कोंडागांवः कोरोना वायरस संक्रमण (covid -19) और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ज्यादा से ज्यादा दान करने के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है.
उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी (covid -19) से निपटने के लिए लॉकडाउन जरूरी है और फिलहाल बचाव का यही एकमात्र तरीका है. हालांकि लॉकडाउन से आम जनजीवन और अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर हुआ है. लॉकडाउन के दौरान काम-काज ठप हो जाने के कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. उनकी सहायता के लिए मोहन मरकाम ने सक्षम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री राहत कोष में ज्यादा से ज्यादा सहायता देने की अपील की है.