केशकाल: केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने शनिवार को ग्राम अड़ेंगा, अरण्डी, खलेमुरवेंड और तोड़ासी में 4 जगहों पर नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया. किसानों ने विधायक का धन्यवाद दिया है. किसानों ने बताया कि उन्हें समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिए 10 से 20 किलोमीटर दूर धान खरीदी केन्द्र जाना पड़ता था. लेकिन गांव में खरीदी केंद्र खुलने से उन्हें इतनी लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.
छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के किसानों को हर संभव सहूलियत देने की कोशिश कर रही है. शनिवार को विधायक संतराम नेताम ने अलग-अलग 4 ग्रामों में नवीन लेम्प्स का उद्घाटन किया. जहां अड़ेंगा में धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आसपास के क्षेत्र के किसान शामिल हुए.
पढ़ें: राम वन गमन पथ: राम कथा में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, कार्यक्रम पर सबकी नजर
किसानों को नहीं होगी परेशानी
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि पिछले कई सालों से धाम बिक्री के लिए ग्रामीणों को आर्थिक और मानसिक बोझ उठाना पड़ता था. किसानों को धान बेचने के लिए 10-15 किलोमीटर की दूरी तय कर के बहिगांव लेम्प्स जाना पड़ता था. जिसके चलते किसान काफी परेशान थे. किसानों की मांग पर ग्राम अड़ेंगा में नवीन लेम्प्स का उद्घाटन किया गया. छत्तीसगढ़ सरकार ने 27 नवंबर से ही इन किसानों के लिए टोकन काटना शुरू कर दिया है. आने वाले 1 दिसंबर से धान खरीदी किया जाएगा. सभी पंजीकृत किसानों का धान निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.