कोंडागांवः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर सबसे खतरनाक मानी जा रही है. वहीं जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक विशेष पहल की गई है.
कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए 5 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर उन्हें पांचों विकासखण्डों में रवाना किया. जिले में 45 साल से अधिक के व्यक्ति जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्हें वाहन से टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा. जिससे आसानी से उन्हें वैक्सीन लग सके.
टीकाकरण केंद्र तक पहुंचानी होगी सूचना
इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने ग्राम के स्वास्थ्यकर्मी, मितानिन और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की ओर से सूचना टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचानी होगी. जहां टीकाकरण अधिकारी वाहनों को बताए गये संपर्क स्थल तक भेज सकेंगे. वहीं टीकाकरण के बाद उन्हें वापस घर तक भी छोड़ दिया जाएगा.
जशपुर: कोरोना से एक महीने में 4 की मौत, 72 घंटे में मिले 107 नए मरीज
अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ टीआर कुंवर, शिशिर श्रीवास्तव, तरूण गोलछा, हरीश गोलछा, दीपक ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. अमृत रोहलेडकर, डीपीएम सोनल ध्रुव, डाॅ प्रतीक चौधरी, डाॅ ईशान साहू, डाॅ कुणाल देवांगन, डाॅ आदित्य चतुर्वेदी और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.