कोंडागांव: केशकाल विकासखंड के आधे से ज्यादा प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के बच्चों को शासन की योजनाओं के मुताबिक और मेन्यू चार्ट के आधार पर मध्याह्न भोजन में हफ्ते में कम से कम 2 दिन 2 अंडा न दिए जाने से नाराज मितानिनों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.
केशकाल विकासखंड के सभी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में शासन की ओर से दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में हफ्ते में 2 दिन अंडा बांटने का आदेश जारी हुआ था. मितानिनों के मुताबिक वर्तमान में आधे से ज्यादा प्राथमिक शालाओं में केवल एक ही दिन उबला अंडा बांटा जा रहा है. वहीं माध्यमिक शालाओं में अभी तक अंडा बांटने का काम शुरू नहीं हुआ है.
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मितानिनों ने रैली निकालकर खंड शिक्षा अधिकारी को बच्चों को अंडा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जल्द से जल्द मेन्यू चार्ट के मुताबिक हफ्ते में दो दिन बच्चों को अंडा देने की मांग की है.