कोंडागांव: राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि ''क्या भ्रष्टाचार की लड़ाई में वह साथ नहीं हैं? जिन अधिकारियों के यहां ईडी ने छापामार कार्रवाई की उन अधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ?
लता उसेंडी ने यह भी सवाल पूछा है कि ''आखिर उन अधिकारियों को क्यों बचाया जा रहा है, जिनके खिलाफ ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की? भ्रष्टाचार में लिप्त उन अधिकारियों को क्यों संरक्षण दिया जा रहा है जिनके यहां ईडी ने छापामारी की है? छत्तीसगढ़ भाजपा मांग करती है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्थानीय विधायक अपने पद से इस्तीफा दें.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा अधिकारियों के घर तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द क्यों: अमित
लता उसेंडी ने कहा कि ''ईडी के प्रेस नोट में विस्तार से भ्रष्टाचार की प्रक्रिया, जब्त बेहिसाब राशि, आभूषण, नगदी की जानकारी आने के बाद भी मुख्यमंत्री इस्तीफा कब देंगे? भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में बाधा बनने के लिए क्या मुख्यमंत्री जनता से माफी मांगेंगे?
लता उसेंडी ने आगे सवाल किया कि क्या कांग्रेस सरकार अब यह बताएगी कि अधिकारियों, राजनेताओं, व्यापारियों का यह भ्रष्टाचार रैकेट दस जनपथ दिल्ली में कितने रुपए पहुंचा रहा है? अधिकारियों के घर से नकदी, आभूषण और अनेक बेहिसाब चीजें मिलने के बाद भी अब तक उन पर निलंबन की कार्रवाई क्यों नहीं? छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है कि आखिर ऐसा क्यों? छत्तीसगढ़ की जनता से कब न्याय करेंगे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल?
CG olympic 2022 के कबड्डी खेल में मांझीबोरंड की महिला की मृत्यु के मुआवजे और क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर लता ने सीएम भूपेश को आड़े हाथों लिया. लता उसेंडी ने कहा कि जब आप उत्तरप्रदेश में जाकर पीड़ितों को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा दे सकते हो तो छत्तीसगढ़ की आपकी अपनी जनता को क्यों नहीं दे रहे?'' उन्होंने पीड़ितों को 50 लाख के मुआवजे के साथ पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की.