ETV Bharat / state

प्राकृतिक सौंदर्यता परिपूर्ण कुएंमारी गांव को किया जाएगा विकसित: कलेक्टर

छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही एक और बेहतरीन पर्यटन स्थल की सैर करने का मौका मिलने वाला है. केशकाल से 25 किलोमीटर दूर कुएंमारी गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. इस गांव में करीब 5 बड़े-बड़े झरने हैं जो प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण हैं. पढ़ें पूरी खबर...

kuyemari waterfall
कुएंमारी का झरना
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:31 AM IST

Updated : May 23, 2020, 3:15 PM IST

कोंडागांव: जिले के केशकाल मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बसा छोटा सा गांव कुएंमारी. इस गांव की आबादी लगभग 1422 है. कुएंमारी गांव दंडकारण्य के दूसरे सबसे ऊंचे पठार क्षेत्र में स्थित है. जहां प्राकृतिक सौंदर्यता परिपूर्ण और बेहद ही आकर्षित है. इस गांव में कई बड़े-बड़े झरने मौजूद हैं. जिसे अब प्रदेश के पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए कवायद तेज हो रही है.

कुएंमारी बन सकता है पर्यटन स्थल

कुएंमारी की मनमोहक खूबसूरती छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र से फिलहाल में अछूता जरूर है, लेकिन आसपास के लोग इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने जरूर आते हैं, लेकिन सुविधाओं और संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ज्यादा लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस क्षेत्र में लौह खनिज की भी अकूत संपदा है, लेकिन कुछ मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, सड़क, नेटवर्क आदि उपलब्ध न होने के कारण यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. जिसकी वजह से खूबसूरत कुएंमारी लोगों की पहुंच से अछूता है. लेकिन इसकी सुंदरता को लोगों दिखाने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है.

kuyemari waterfall
झरनें का मनोरम दृश्य

पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा कुएंमारी

केशकाल के प्राकृतिक गोद में बसा ग्राम कुएंमारी की प्राकृतिक सुंदरता का अब प्रदेश के लोगों को इसका अनुभव कराने के लिए गांव को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. कुएंमारी के आसपास लगभग 4-5 किलोमीटर के बीच लगभग 5 विशाल झरनें हैं. जिसे देखते ही आनंद की अनुभूति होती है. इस झरने को की एक झलक पाने के लिए आसपास के लोग आए दिन परिवार के साथ पहुंचते हैं. कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि, 'आने वाले दिनों में कुएंमारी प्रदेश के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा. इसके लिए कई प्रकार की योजनाओं पर विचार किया जा रहा है'.

kuyemari waterfall
झरनें का मनोरम दृश्य

सड़क और नेटवर्क की भी समस्या की जाएगी दूर
कुंएमारी गांव संवेदनशील होने की वजह से पिछड़ा हुआ गांव है. इस गांव में सड़क-नेटवर्क के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं हैं. गांव की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिसके कारण यहां आने वाले सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस विषय मे कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने कहा कि आने वाले 4-6 महीनों के भीतर इस क्षेत्र को चारों ओर से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है. साथ ही यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक नेटवर्क की असुविधा को भी दूर करने के लिए योजना बनाई जा रही है.

Surrounded by mountains
पहाडों से घिरा हुआ

पानी की समस्या होगी दूर

कुएंमारी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कई दिनों से गांव में कुआं खोदा जा रहा हैं. कुआं खोदने के काम का कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने जायजा भी लिया.

Neelkanth Tekam visited
कोंडागांव कलेक्टर ने किया दौरा

पढ़ें- कोंडागांव के कुएंमारी की बुझेगी प्यास, प्रशासन खुदवा रहा कुएं

नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना देगा दिखाई

कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि, 'हम इस क्षेत्र में विकास लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमने कुएंमारी के गरवा-बाड़ी की योजना महत्वपूर्ण रूप से दर्शाया है और आने वाले दिनों में राज्य सरकार की बनाई गई योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना दिखाई देगी'.

कोंडागांव: जिले के केशकाल मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बसा छोटा सा गांव कुएंमारी. इस गांव की आबादी लगभग 1422 है. कुएंमारी गांव दंडकारण्य के दूसरे सबसे ऊंचे पठार क्षेत्र में स्थित है. जहां प्राकृतिक सौंदर्यता परिपूर्ण और बेहद ही आकर्षित है. इस गांव में कई बड़े-बड़े झरने मौजूद हैं. जिसे अब प्रदेश के पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए कवायद तेज हो रही है.

कुएंमारी बन सकता है पर्यटन स्थल

कुएंमारी की मनमोहक खूबसूरती छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र से फिलहाल में अछूता जरूर है, लेकिन आसपास के लोग इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने जरूर आते हैं, लेकिन सुविधाओं और संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ज्यादा लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस क्षेत्र में लौह खनिज की भी अकूत संपदा है, लेकिन कुछ मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, सड़क, नेटवर्क आदि उपलब्ध न होने के कारण यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. जिसकी वजह से खूबसूरत कुएंमारी लोगों की पहुंच से अछूता है. लेकिन इसकी सुंदरता को लोगों दिखाने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है.

kuyemari waterfall
झरनें का मनोरम दृश्य

पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा कुएंमारी

केशकाल के प्राकृतिक गोद में बसा ग्राम कुएंमारी की प्राकृतिक सुंदरता का अब प्रदेश के लोगों को इसका अनुभव कराने के लिए गांव को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. कुएंमारी के आसपास लगभग 4-5 किलोमीटर के बीच लगभग 5 विशाल झरनें हैं. जिसे देखते ही आनंद की अनुभूति होती है. इस झरने को की एक झलक पाने के लिए आसपास के लोग आए दिन परिवार के साथ पहुंचते हैं. कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि, 'आने वाले दिनों में कुएंमारी प्रदेश के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा. इसके लिए कई प्रकार की योजनाओं पर विचार किया जा रहा है'.

kuyemari waterfall
झरनें का मनोरम दृश्य

सड़क और नेटवर्क की भी समस्या की जाएगी दूर
कुंएमारी गांव संवेदनशील होने की वजह से पिछड़ा हुआ गांव है. इस गांव में सड़क-नेटवर्क के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं हैं. गांव की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिसके कारण यहां आने वाले सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस विषय मे कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने कहा कि आने वाले 4-6 महीनों के भीतर इस क्षेत्र को चारों ओर से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है. साथ ही यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक नेटवर्क की असुविधा को भी दूर करने के लिए योजना बनाई जा रही है.

Surrounded by mountains
पहाडों से घिरा हुआ

पानी की समस्या होगी दूर

कुएंमारी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कई दिनों से गांव में कुआं खोदा जा रहा हैं. कुआं खोदने के काम का कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने जायजा भी लिया.

Neelkanth Tekam visited
कोंडागांव कलेक्टर ने किया दौरा

पढ़ें- कोंडागांव के कुएंमारी की बुझेगी प्यास, प्रशासन खुदवा रहा कुएं

नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना देगा दिखाई

कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि, 'हम इस क्षेत्र में विकास लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमने कुएंमारी के गरवा-बाड़ी की योजना महत्वपूर्ण रूप से दर्शाया है और आने वाले दिनों में राज्य सरकार की बनाई गई योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना दिखाई देगी'.

Last Updated : May 23, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.