कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव के ग्राम कोंगेरा में आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने जिलेवासियों को 278 करोड़ 11 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. बस्तर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार और सिंचाई सुविधा पर सरकार विशेष फोकस कर रही है. बस्तर में बंद स्कूलों को शुरू करने और लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार के प्रयास जारी है.
लॉकडाउन के दौरान 52 लघु वनोपजों की खरीदी की व्यवस्था की गई
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रक वितरण की शुरुआत बस्तर के कोंडागांव जिले से हुई है. सामुदायिक वन अधिकार क्षेत्रों में फलदार और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे.
पढ़ें-किसान आंदोलन में हुई हिंसा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित: रविंद्र चौबे
सीएम बघेल ने कहा कि कोई भी आदिवासी भूमि विहीन नहीं रहेगा. हर व्यक्ति को राजस्व विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की विलुप्त संस्कृति को पुनर्जीवित कर रही है. बस्तर की पहचान दशहरा महोत्सव, दंतेश्वरी माई, मेटल कार्य, मुर्गा लड़ाई और घोटूल के लिए काम किए गए हैं. उन्होंने कोंडागांव के प्रत्येक देवगुड़ी के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
केंद्र सरकार पर बोला हमला
दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन पर बघेल ने कहा कि दिल्ली के किसान भी छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रहे हैं. समर्थन मूल्य में खरीदी हो यह मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार मानने को तैयार नहीं है. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग किसान कर रहे हैं.
कोंडागांववासियों को सीएम ने दी ये सौगात-
- प्रत्येक देवगुड़ी के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा
- विश्रामपुरी में महाविद्यालय की होगा स्थापना
- मर्दापाल और धनोरा को तहसील बनाने की घोषणा
- बांसकोट और बड़े डोंगर को उप तहसील बनाने की घोषणा
- कोंडागांव जिला में लघु वन उपज के लिए बनेगा कोल्ड स्टोरेज