कोंडागांव: स्थानीय सामुदायिक भवन में मंगलवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस विशेष कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. खास बात यह रही कि आदिम जाति एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए मोहन मरकाम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से राखी बंधवाई. इस दौरान आयोजित क्विज की विजेताओं को मंत्री मोहम मरकाम ने पुरस्कृत भी किया.
मंत्री मोहन मरकाम ने दी शुभकामनाएं: मोहन मरकाम हाल ही में आदिम जाति एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री बने हैं. इसके पहले मरकाम के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी, जिसे अब दीपक बैज संभाल रहे हैं. मंत्री मोहन मरकाम ने कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं सहित देशवासियों को रक्षाबंधन त्योहार की शुभकामनाएं दी.
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मेरी स्व सहायता समूह की बहनें अपने क्षेत्र के विधायक को राखी बांध रही हैं. मैं उन्हें इस शुभ अवसर पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं. समाज, परिवार और देश को आगे बढ़ाने में हमारी बहनों का प्रमुख योगदान है. इस पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को भी शुभकामना देता हूं. -मोहन मरकाम, आदिम जाति कल्याण एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री
महिलाओं ने गाए गीत, क्विज भी हुई: रक्षाबंधन त्योहार पर मंत्री मोहन मरकाम की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें महिलाओं ने बधाई गीत गाए और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. इस दौरान क्विज कार्यक्रम भी हुआ, जिसकी विजेताओं को मंत्री मोहन मरकाम ने इनाम देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि और स्वसहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं.