कोंडागांव: विधानसभा में अजय चंद्राकर को कोंडागांव कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव के खिलाफ विवादित बयानबाजी भारी पड़ रही है. कांग्रेसियों ने मामले पर अजय चंद्राकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर अजय चंद्राकर के खिलाफ मानहानि करने और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. कांग्रेस नेता ने विधानसभा में गलत बयानी कर कांग्रेसियों की छवि धूमिल करने का आरोप भाजपा नेता पर लगाया है.
मनीष श्रीवास्तव करेंगे मानहानी का दावा: शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से नकारा है. चंद्राकर के इस विवादित बयान के लिए मनीष श्रीवास्तव समेत जिला कांग्रेस कमेटी ने अजय चंद्राकर के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन भी किया है.
"विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने मेरे चरित्र पर दाग लगाया है. मुझ पर आरोप लगाया गया है कि मैंने कोंडागांव एसडीओपी के साथ मारपीट कर लॉ एण्ड आर्डर बिगाड़ने का प्रयास किया है. उससे मैं आहत हूं. उनके खिलाफ पुलिस थाने में FIR लिखवाने के साथ उन पर मानहानि का दावा करेंगे ." - मनीष श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता, कोंडागांव
क्या है पूरा मामला: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 21 जुलाई को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कोंडागांव की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. जिसमें उन्होंने कोंडागांव के कांग्रेसी पार्षद और पूर्व पीसीसी महासचिव मनीष श्रीवास्तव पर एसडीओपी के साथ मारपीट का आरोप लगाया. चंद्राकर ने कोंडागांव की कानून व्यवस्था चरमराने का दावा किया था.