कोंडागांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ETV भारत पर खबर दिखाये जाने के बाद कोंडागांव नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी हरकत में आये हैं. खबर के बाद पालिका में कराये जा रहे काम का टेंडर जारी किया गया है.
दरअसल, कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र में कई निर्माण कार्य बिना टेंडर निकाले ही कराये जा रहे थे. जिसके खिलाफ नगर पालिका के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पार्षदों ने कलेक्टर से शिकायत की थी. इस खबर को ETV भारत ने भी प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद अब पालिका प्रशासन ने निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी किया है. हालांकि निर्माण कार्य लगभग 60 फीसदी पूरा होना बताया जा रहा है.
60 फीसदी काम के बाद जारी हुआ टेंडर
ETV भारत की खबर के बाद नगर पालिका सीएमओ द्वारा प्रथम निविदा आमंत्रण की सूचना देते हुए 17 जून 2020 की तारीख से इश्तेहार जारी कर निविदा मंगाई गई है. पूरा मामला कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र में बंधा तालाब के सौंदर्यीकरण और टो-वॉल निर्माण से जुड़ा है. बताया जा रहा है, निविदा के तहत होने वाला काम लगभग 60 फीसदी से ज्यादा पूरा भी कर लिया गया है. ये काम बिना निविदा के ही शुरू करा दिया गया था. जिसकी भनक जिला प्रशासन तक को नहीं लगी. हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल और उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने जब विकास और निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और निर्माण कार्यों की जानकारी सीएमओ से मांगी तो सीएमओ ने मीटिंग में होने की बात कह मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने इसपर हंगामा करना शुरू किया, इस फर्जीवाड़े को ETV भारत ने भी प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद अब निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी किया है.
पढ़ें: कोंडागांव: सीएमओ पर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में गड़बड़ी का आरोप
कलेक्टर से की गई थी शिकायत
नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि 60 फीसदी से ज्यादा और एक महीने से पहले से चल रहे निर्माण कार्य की निविदा अब तक नहीं खुली है, जिससे पता चलता है कि इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. इसे लेकर जसकेतु उसेंडी ने सभी पार्षदों के साथ कलेक्टर को शिकायत पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा था, जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ ने टेंडर जारी किया है.