कोंडागांव: नक्सलगढ़ और लाल आतंक के लिए जाना जाने वाला कोंडागांव जिले को महत्वाकांक्षी जिले में देशभर दूसरा स्थान मिला है. विकास के नाम पर कोंडागांव जिले ने उपलब्धि हासिल की है. हालांकि खेल के क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही के कारण जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी थोड़ा पिछड़ते भी नजर आये.
नीति आयोग ने देश भर के अत्यंत पिछड़े 115 जिलों का तेजी से विकास करने के लिए महत्वाकांक्षी जिलों के रूप में चयन किया था. इन जिलों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और सिंचाई, बैंकिंग सुविधा, कौशल विकास और अधोसंरचना विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम करना था.
विकास के लिए दिया गया 5 करोड़ रुपये
इसके लिए आयोग ने कोंडागांव को मार्च 2019 में 5 करोड़ रुपये की राशि से पुरस्कृत किया था. हालांकि इन तमाम उपलब्धियों के बाद भी जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में पिछड़ रहे थे, लेकिन जिले में तैनात आटीबीपी के जवानों ने जिले को खेल के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि दिलाई है. जवानों के प्रशिक्षण के बाद जिले के खिलाड़ी आज जूडो-कराटे में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 113 मेडल जीते हैं. इसमें राज्य स्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 40 स्वर्ण पदक, 41 रजत पदक और 32 कांस्य पदक शामिल है.
6 से 21 साल के बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण
सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जवानों ने ग्रामीणों को उनकी जरूरतों के हर सामान उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें शिक्षा और खेल महत्वपूर्ण है. आईटीबीपी के प्रशिक्षित जवान माड़ क्षेत्र के बच्चों को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं. जिसके बाद ये बच्चे देश-प्रदेश में जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कोंडागांव का नाम रोशन कर रहे हैं.
150 बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण
वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 150 बच्चों को आईटीबीपी के जवान जयप्रकाश जहीर खान प्रशिक्षण दे रहे हैं. आईटीबीपी के प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत की वजह से जिले ने जूडो-कराटे के क्षेत्र में कुल 113 पदक हासिल किए हैं. वहीं राष्ट्रीय स्तर की जूडो-कराटे प्रतियोगिता में 34 बच्चों ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 कांस्य पदक हासिल किए हैं. राज्य स्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में अब तक 161 बच्चों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया है.
6 बच्चों का हुआ चयन
आईटीबीपी जूडो-कराटे प्रशिक्षक जहीर खान ने बताया कि इस साल राष्ट्रीय स्तर के जूडो-कराटे प्रतियोगिता में 6 बच्चों का चयन हुआ है और उनकी कोशिश है कि वे इस बार वे राज्य के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटें.