कोंडागांव: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के रिश्तेदार की शादी में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इसे लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में जमकर हंगामा हुआ था. आलोचना के दो दिन बाद जिला प्रशासन ने मामले में सफाई दी है. प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि शादी में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई थी. भोज होता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण खुद शामिल हो गए थे. तहसीलदार ने मौके पर जाकर समझाइश भी दी थी. इसके साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था. समारोह में शामिल होने वाले 41 लोगों की कोरोना जांच भी की गई थी, जिसमें सभी निगेटिव निकले थे.
PCC चीफ मोहन मरकाम के रिश्तेदार की शादी में जमकर हुई पार्टी, उड़ीं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
नियम मुताबिक हुई है कार्रवाई
बीएमओ डॉ. देवेश घरत ने कहा कि माकड़ी तहसील के भीरा गांव में शादी में कोरोना गाइडलाइन तोड़ने की सूचना मिली. तहसीलदार ने मौके पर जाकर समझाइश दी थी. साथ ही ₹5000 का जुर्माना भी लगाया था. शादी के अगले दिन आयोजन स्थल पर जाकर 41 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर और लोगों को ढूंढा गया पर सभी नदारद हो गए.
VIDEO: वैक्सीन लगवाने आए दंपति ने स्वास्थ्यकर्मी पर बदसलूकी का आरोप लगाया
क्या है पूरा मामला ?
रविवार को विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के भतीजे की शादी में कोरोना गाइडलाइन्स का जमकर उल्लंघन हुआ था. मैरिज पार्टी का एक वीडियो और निमंत्रण कार्ड का फोटो वायरल हुआ था. वीडियो में भीड़ को डीजे की धुन पर थिरकते बहुत से लोग दिख रहे थे. कार्ड पर मोहन मरकाम का नाम लिखा हुआ था. उनके नाम के बगल में चाचा लिखा हुआ है. वीडियो कोंडागांव जिला के माकड़ी ब्लॉक के भिरागांव का है. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता लता उसेंडी ने भी इसे शेयर किया है. लता उसेंडी ने कहा कि कोंडागांव विधायक को लोगों की जान की परवाह नहीं है. वे बताती हैं कि वन विभाग के कर्मचारी के घर विवाह था. इस शादी की पार्टी में युवक-युवतियों ने जमकर पार्टी की है. कोरोना महामारी के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है.