कोंडागांव: शहर के अंदर 3 तालाब हैं, जिनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा था, लिहाजा कलेक्टर ने इन तालाबों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है. जिला कलेक्टर की पहल से रजबन्धा सरोवर अपने मूल स्वरूप में आ चुका है. फिलहाल शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य जोरों पर है.
एक समय शहर में आस्था का केंद्र रहा राम मंदिर तालाब भी प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा था. शहर के कई मोहल्लों का गंदा पानी बहते हुए तालाब में पहुंच रहा था. गंदगी के कारण तालाब की गहराई खत्म होने लगी थी. इसे देखते हुए ही कोंडागांव के कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण की पहल की है. राम मंदिर तालाब के सौंदर्यीकरण व गहरीकरण का काम शुरू भी हो गया है.
जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि, 'तालाब के चारों ओर बाउंड्री निर्माण के बाद यहां जलकुंभी और गंदगी न हो, इसीलिए श्रद्धालुओं के लिए अलग से जलकुंड बनाया जाएगा. साथ ही मोहल्लों के नालियों से बहकर आती गंदगी की दिशा परिवर्तन करने निर्देश भी दिए गए हैं.