केशकाल/कोंडागांव: बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और केशकाल विधायक संतराम नेताम ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर थे. सोमवार को उन्होंने 4 नई ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. उन्होंने सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिलें भी बांटीं. बता दें कि विधायक पिछले कुछ दिनों से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के दौरे पर निकले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सिंगनपुर में स्कूल का भूमिपूजन भी किया.
जांजगीर-चांपा: पोस्टर से गायब मिली चरणदास मंहत की तस्वीर, समर्थकों ने किया हंगामा
विधायक संतराम नेताम अपने विधानसभा क्षेत्र केशकाल के अतिसंवेदनशील इलाकों के दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को उन्होंने सिंगनपुर, टाटीरास, गारका और बंधापारा गांव का दौरा किया. उन्होंने इन गांवों में नए पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. इसके बाद उन्होंने गापानंडी और सिंगनपुर के स्कूलों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया. उन्होंने सिंगनपुर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार होने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया. केशकाल के कई गांव नक्सल प्रभावित हैं, इन गांवों में विकास कार्य जारी है. इसमें स्कूल और पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इस क्रम में विधायक लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर विकासकार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं.
केशकाल विधायक के दौरे के दौरान मुख्य रूप से कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सगीर अहमद कुरैशी, यूनुस पारेख, विकास दुबे, राजेश नेताम, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल नाग, श्रीपाल कटारिया, रोहित कटारिया, दुष्यंत राणा, सरपंचों में अमृता मंडावी, राधा नेताम, शिवकुमार सलाम, जानकी नेताम, संगीता नेताम, क्षेत्र के जनपद सदस्य और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.