कोंडागांव/केशकाल: वर्तमान में देश में चल रही राजनैतिक गतिविधियों को देखते हुए केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संतराम नेताम ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा के अन्य शीर्ष नेतृत्व के नेता सिर्फ विधायकों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां सरकार गिराने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ओर से हो रही इस तरह की गतिविधियां लोकतंत्र की हत्या है, जिसका सभी जनता को विरोध करना चाहिए.
'कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है भाजपा'
विधायक संतराम नेताम ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने योजनाबद्ध तरीके से जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है उन राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार को गिराया है. राजस्थान में भी भाजपा खरीद फरोख्त और अन्य भ्रष्ट हथकंडों के माध्यम से राज्य की जनहितकारी कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है.
'जनादेश का पालन करना सीखें भाजपा'
विधायक ने कहा कि जब भी किसी राज्य में नई सरकार बनती है तो इसे अगले 5 साल तक के लिए दिया गया जनादेश माना जाता है, लेकिन भाजपा खरीद-फरोख्त कर प्रजातंत्र को कमजोर करने में लगी है. इसके साथ ही विधायक ने देशवासियों से निवेदन करते हुए कहा है कि इस प्रकार की मानसिकता और राजनीतिक रणनीति का सभी जनता को खुल कर विरोध करना चाहिए.
बता दें, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल के सामने विशेष सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण किए जाने की मांग की थी, इसपर राज्यपाल ने कोरोना काल की वजह से विशेष सत्र बुलाए जाने से इनकार कर दिया था. इस मसले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. इसके साथ ही अब देश भर में कांग्रेस ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी (#SpeakUpForDemocracy) अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. इसमें सभी नेता और कार्यकर्ता राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं.
सीएम ने भी केंद्र सरकार पर साधा था निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि 'बीजेपी सत्तालोभी सरकार के रूप में बदल रही है. केंद्र सरकार चुने हुए सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. इसके कई उदाहरण हैं, ये राजस्थान में भी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही है. किसी भी मुख्यमंत्री को विधानसभा बुलाने का अधिकार है.'