कोंडागांव: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल पहुंचे. यहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए आगामी नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं से कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है. इसके साथ ही जनता को सरकार की नई योजनाओं से अवगत कराया.
कार्यक्रम में लखमा ने धान खरीदी और समर्थन मूल्य को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक अफवाहों को नजरअंदाज करने और सरकार पर विश्वास करने का निवेदन किया है. इस दौरान केशकाल के विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम भी उपस्थित रहे.
रोजगार दिलवाने का दिया आश्वासन
नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए पिछले 5 साल में भाजपा शासन कार्यकाल में हुए घोटालों और जमीन की एनओसी वितरण में की जाने वाली वसूली पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही केशकाल बस स्टैंड को सुनियोजित तरीके से निर्मित कर युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने का आश्वासन दिया.
बागी कार्यकर्ताओं से किया निवेदन
सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमीन मेमन ने भी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट न मिलने पर उनके द्वारा की जाने वाली पार्टी विरोधी गतिविधियों की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही बागी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य करने का निवेदन किया है.