कोंडागांव : संस्था जेएईएस ने कोरोना महामारी के बीच अपने फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सम्मानित किया. 108 संजीवनी एक्सप्रेस को संचालित करने वाली संस्था ने कर्त्तव्य निष्ठा और सेवाभाव की मिसाल कायम करने के लिए अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया.
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर कुंवर, डीपीएम सोनल ध्रुव की उपस्थिति में यह सम्मान कर्मचारियों को दिया गया. बता दें संस्था की ओर से कोविड रिजर्व एम्बुलेंस में ये कर्मचारी सेवा दे रहें हैं. 108 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की गई. सम्मानित होने वाले 108 के कर्मचारियों में ईएमटी राजेन्द्र बेर, भूपेंद्र ठाकुर और ड्राइवरों में नरेश नेताम एवं भागवत कुमार शामिल हैं.
पढ़ें : SPECIAL: डॉक्टर्स डे आज, नगर की सेहत के साथ लोगों की भी सेहत बना रहे मेयर डॉ. अजय तिर्की
सेवाभाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम
संस्था द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान समय में उत्पन्न हुई. विकट परिस्थिति के बीच हमारे ईएमटी और ड्राइवर पूरी लगन और निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनके इस सेवाभाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. यह सम्मान उनके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा. इस अवसर पर संस्था की ओर से रीजनल मैनेजर मुकेश शांडिल्य एवं जिला प्रबंधक हेमराज सिंह उपस्थित रहे.