कोंडागांवः धनोरा में ITBP की 29वीं वाहिनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. इस आयोजन के जरिए ग्रामीणों को मदद पहुंचाने की कोशिश की गई.
नागरिक उत्थान का किया जा रहा कार्य
आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की ओर से धनोरा फरसगांव, बडोंगर, उरेन्दाबेड़ा और मुंजमेटा थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में सिविक एक्शन कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके तहत नागरिक उत्थान के कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी सम्मिलित हो रहे हैं. सरकार की तरफ से चलाई जा रही जन-कल्याण योजनाओं से लोगों को वाकिफ कराया गया.
ग्रामीणों को दी गई सुविधाएं
आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के सेनानी समर बहादुर सिंह ने कहा कि, आईटीबीपी बल और भारत सरकार के सौजन्य से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुछ गांवों को चिन्हित किया जाता है. उन गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरत की वस्तुओं को आवंटित किया जाता है. जिसके तहत सोमवार को धनोरा सीओबी के अंतर्गत सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जहां युवा वर्ग के लिए खेल सामग्री, ग्रामीणों को फलदार पौधे, अच्छी किस्म के बीज, बच्चों के लिए पढ़ाई से सम्बंधित सामग्रियां बांटी गई. साथ ही ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच और पशु चिकित्सा की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई.
अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट
अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर समर बहादुर सिंह (सेनानी) 29वीं वाहिनी, कुनाल तिवारी (उप सेनानी) डा. राहुल रावत (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. प्रमेन्द्र कुमार सिंह (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) और डॉ. रूप ज्योति लश्कर मौजूद रहे.