ETV Bharat / state

कोंडागांव: OPD की महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान, जिला अस्पताल सील - कोंडागांव कोरोना अपडेट

कोंडागांव के जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है. संपर्क में आए लोगों के टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है.

corona infection in OPD female doctor
जिला अस्पताल सील
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:48 PM IST

कोंडागांव: जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर और उसके पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही महिला डॉक्टर के पिता हैदराबाद से लौटे थे. आरोप है कि डॉ काव्या रेड्डी और उनके हैदराबाद से लौटे पिता ने होम क्वॉरेंटाइन का गंभीरता से पालन नहीं किया, लिहाजा पूरे क्षेत्र संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ काव्या रेड्डी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के रूप में OPD में मरीजों का इलाज करती हैं. महिला डॉक्टर की लापरवाही से कोंडागांव जिला मुख्यालय कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है. बता दें कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर लगातार OPD में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा दे रहीं थीं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की पहचान होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

संक्रमण के पहचान के बाद उन्हें तत्काल आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं जो भी उनके सम्पर्क में आये हैं उनकी भी जांच की जाएगी. इसके लिए हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. जिला अस्पताल को भी सील कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों के टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत पर सियासी घमासान

छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण पर नजर डाली जाए तो कुल संक्रमण के मामले 4000 से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं लगभग 1000 लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. मंगलवार को रायपुर में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में अबतक 830 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

कोंडागांव: जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर और उसके पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही महिला डॉक्टर के पिता हैदराबाद से लौटे थे. आरोप है कि डॉ काव्या रेड्डी और उनके हैदराबाद से लौटे पिता ने होम क्वॉरेंटाइन का गंभीरता से पालन नहीं किया, लिहाजा पूरे क्षेत्र संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ काव्या रेड्डी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के रूप में OPD में मरीजों का इलाज करती हैं. महिला डॉक्टर की लापरवाही से कोंडागांव जिला मुख्यालय कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है. बता दें कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर लगातार OPD में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा दे रहीं थीं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की पहचान होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

संक्रमण के पहचान के बाद उन्हें तत्काल आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं जो भी उनके सम्पर्क में आये हैं उनकी भी जांच की जाएगी. इसके लिए हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. जिला अस्पताल को भी सील कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों के टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत पर सियासी घमासान

छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण पर नजर डाली जाए तो कुल संक्रमण के मामले 4000 से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं लगभग 1000 लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. मंगलवार को रायपुर में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में अबतक 830 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.