कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. जिले में बीती शाम हुई झमाझम बारिश से पारा गिरा है. शनिवार शाम से ही जिले में लगातार बारिश हो रही थी. तेज बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ में हर साल जून के पहले सप्ताह तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार जून के आखिर में मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी है. लगातार बढ़ते पारे से प्रदेश के लोग परेशान थे, लेकिन झमाझम बारिश से पारा गिरा है और लोगों ने राहत की सांस ली है.
अगले चार दिनों तक तेज बारिश के आसार
रविवार को मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम तेजी से सक्रिय हो रहा है. इससे अगले चार दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं.