कोंडागांव: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक साइकिल रैली सुपोषण केंद्र से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई. जहां से एक लघु मैराथन दौड़ का आयोजन वापस सुपोषण केंद्र तक रखा गया.
इस दौरान जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों द्वारा सभी को लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव 2019 में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया.
मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वस्थ शरीर और स्वास्थ्य के लिए जहां रैली निकाली गई, वहीं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को जागरूक भी किया गया कि वे अपना शत-प्रतिशत मतदान कर इस लोकतंत्र को स्वस्थ रखने में अपना योगदान दें. इसीलिए विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन ही मतदाता जागरूकता अभियान का भी आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया.
लोगों का क्या है कहना
इस दौरान कुछ वरिष्ठ लोगों और जिम्मेदार नागरिकों से मीडिया ने बात की तो उन्होंने भी लोकतंत्र को स्वस्थ एवं सुचारू रखने आगे आकर इस लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को स्वस्थ और सशक्त बनाने अपील की.
जिस प्रकार स्वस्थ जीवन पर हर मनुष्य का अधिकार है, उसी तरह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है. पूरे देश में निर्वाचन गतिविधियां चल रही हैं, इसे देखते हुए लोगों को मतदान का महत्व समझाने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस एक अच्छा अवसर है. इस तरह लोकसभा निर्वाचन 2019 को मतदान का महापर्व कह सकते हैं.
जिला कलेक्टर ने की लोगों से अपील
मतदान का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे बड़ा अधिकार है. बिना किसी डर, भय प्रलोभन के स्वविवेक द्वारा अपना जनप्रतिनिधि चुने. इसके लिए हर व्यक्ति अपने परिवार पड़ोसियों और मित्रों को मतदान के लिए प्रोत्साहित अवश्य करे. ये जिला कलेक्टर कोंडागांव नीलकंठ टेकाम ने अपील की है.