कोंडागांव: जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगापारा में एक दादी ने शराब के नशे में अपनी ही पोती की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी बहू के साथ चल रहे विवाद की वजह से अपनी 4 महीने की पोती को पटक-पटक उसकी जान ले ली.
जानकारी के मुताबिक ठेंगापारा में रहने वाली महिला रुक्मणी यादव ने अपनी बहू से विवाद के चलते यह कदम उठाया है. महिला की उम्र 55 साल है. बताया जा रहा है कि जब महिला नशे में थी तभी इस वारदात को अंजाम दी है.
आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों ने मृत अवस्था में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही विश्रामपुरी थाना में आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
सास बहू के बीच हमेशा होता था विवाद
बताया जा रहा है कि सास की प्रताड़ना से बहू परेशान रहती थी. आस पास के लोगों का कहना है कि महिला शराब पीने की आदि थी और आए दिन नशे की हालत में बहू के साथ झड़प करते रहती थी. इसके अलावा महिला के इस तरह के व्यवहार से घर वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी काफी परेशान रहते थे.