ETV Bharat / state

कोंडागांव: शराब के नशे में दादी ने ली 4 माह की पोती की जान - विश्रामपुरी थाना कोंडागांव

कोंडागांव के ग्राम ठेंगापारा में एक दादी ने अपनी 4 माह की पोती की हत्या कर दी है. बताया जा रहा कि जब उसने हत्या की तब वो शराब के नशे में थी. साथ ही इसकी वजह बहू से विवाद होना बताया जा रहा है.

Grandma murdered granddaughter
दादी ने की पोती की हत्या
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:11 PM IST

कोंडागांव: जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगापारा में एक दादी ने शराब के नशे में अपनी ही पोती की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी बहू के साथ चल रहे विवाद की वजह से अपनी 4 महीने की पोती को पटक-पटक उसकी जान ले ली.

जानकारी के मुताबिक ठेंगापारा में रहने वाली महिला रुक्मणी यादव ने अपनी बहू से विवाद के चलते यह कदम उठाया है. महिला की उम्र 55 साल है. बताया जा रहा है कि जब महिला नशे में थी तभी इस वारदात को अंजाम दी है.

आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज

परिजनों ने मृत अवस्था में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही विश्रामपुरी थाना में आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

सास बहू के बीच हमेशा होता था विवाद

बताया जा रहा है कि सास की प्रताड़ना से बहू परेशान रहती थी. आस पास के लोगों का कहना है कि महिला शराब पीने की आदि थी और आए दिन नशे की हालत में बहू के साथ झड़प करते रहती थी. इसके अलावा महिला के इस तरह के व्यवहार से घर वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी काफी परेशान रहते थे.

कोंडागांव: जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगापारा में एक दादी ने शराब के नशे में अपनी ही पोती की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी बहू के साथ चल रहे विवाद की वजह से अपनी 4 महीने की पोती को पटक-पटक उसकी जान ले ली.

जानकारी के मुताबिक ठेंगापारा में रहने वाली महिला रुक्मणी यादव ने अपनी बहू से विवाद के चलते यह कदम उठाया है. महिला की उम्र 55 साल है. बताया जा रहा है कि जब महिला नशे में थी तभी इस वारदात को अंजाम दी है.

आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज

परिजनों ने मृत अवस्था में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही विश्रामपुरी थाना में आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

सास बहू के बीच हमेशा होता था विवाद

बताया जा रहा है कि सास की प्रताड़ना से बहू परेशान रहती थी. आस पास के लोगों का कहना है कि महिला शराब पीने की आदि थी और आए दिन नशे की हालत में बहू के साथ झड़प करते रहती थी. इसके अलावा महिला के इस तरह के व्यवहार से घर वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी काफी परेशान रहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.