कोंड़ागांव: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने फरसगांव सामुदायिक भवन में 5 दिवसीय निशुल्क संगीतमय योग शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक विकासखंड के योग आयोग, मुंगेर योग संस्थान और पतंजलि से प्रशिक्षित शिक्षक के साथ ही योग में रुचि रखने वाले लोग नियमित रूप से उपस्थित हुए.
सभी योग शिक्षकों ने अलग-अलग दिनों में इस कार्यक्रम का संचालन किया. सभी ने अपने अनुभव के आधार पर योगिक जॉगिंग योगासन और प्राणायाम, ध्यान, दंड बैठक आदि का अभ्यास कराया.
विभिन्न बीमारियों से संबंधित जानकारियां दी. साथ ही बचने के उपाय आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का उपयोग कर शरीर और जीवन को स्वस्थ और सुखी बनाने का उपाय बताया. यह कार्यक्रम क्षेत्र में पहली बार समीक्षा के तौर पर रखा गया, ताकि योग शिक्षकों के अनुभव से लाभ प्राप्त कर सकें.